सिणधरी | बुधवार को जारी 12वीं विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम में सिणधरी परिक्षेत्र के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन के साथ अपना परचम लहराया। कस्बे के मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के धीरेन्द्र सिंह पुत्र कानदान ने 95.4 प्रतिशतांक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विद्यालय निदेशक दीपाराम टाक ने बताया कि परीक्षा में प्रविष्ट 57 में से 56 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए। सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र मांगीलाल पुत्र जबराराम ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होडू राऊ राम पुत्र रेखा राम ने 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर पहला स्थान हासिल किया, इसी प्रकार डंडाली निवासी कविता कुमारी 82 प्रतिशत व उनकी छोटी बहन अनु कुमारी ने 72 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने क्षेत्र व अपने समाज का नाम रोशन किया कविता कुमारी व उनकी बहिन अनुकुमारी हाल ही में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आवासीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसवाड़ा में पड़ रही है इनके पिता हीराराम मेघवाल एक गरीब किसान है जो अपने भेड-बकरी का पालन कर अपने परिवार का गुजारा चलाते हैं इनकी माता ग्रहणी है सिणधरी परिक्षेत्र के निजी एवं राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों का बेहतर परीक्षा परिणाम रहने पर अभिभावक, छात्र और शिक्षकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। उधर सरस्वती उमावि के अव्वल छात्र धीरेन्द्र सहित अन्य स्थान प्राप्त छात्रों ने प्रशासनिक सेवाओं में जाने की इच्छा जाहिर करते सफलता का श्रेय गुरुजनों का मार्गदर्शन व अभिभावकों के आशीर्वाद को दिया।
1 छात्र धीरेंद्र सिंह को संस्था प्रधान दीपाराम टाक मुंह मीठा कर बधाई देते हुए धीरेंद्र सिंह ने 95.4% अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया
2 मांगीलाल पुत्र जबराराम देवासी 92.40% अंक सुभाष उच्च माध्यमिक विद्यालय में सबसे टॉपर
3 देवेंद्र पुत्र धन्नाराम 92.20%अंक मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी
4 अब्दुल जब्बार पुत्र सफी मोहम्मद 92.00%अंक मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी
5 प्रवीणसिंह पुत्र रणजीत सिंह 90.60%मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी
6 स्वरूपा पुत्री खंगार मल 89.60%अंक मां सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी
7 कविता पुत्री हीराराम मेघवाल 82 %अंक डॉ बीआर अम्बेडकर आवासीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसवाड़ा
8 अनु कुमारी पुत्री हीराराम मेघवाल 72.2%अंक डॉ भीमराव अंबेडकर आवासीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसवाड़ा
9 कविता पुत्री खरता राम 81.20%अंक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होडु।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क