मरू वाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा || राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साजियाली पदमसिंह में 'सत्य के साथ मेरे प्रयोग व आत्मकथा' परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो स्तर की होगी। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय आने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रधानाचार्य राजवीर बसेरा ने बताया कि इस परीक्षा में कक्षा 9 व 11 से 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 11 के सुरेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी चयनित विद्यार्थी 19 दिसंबर को जिला स्तर पर होने वाली परीक्षा में भाग लेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क