पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाइनरी के गेट नंबर चार के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 125 पर शुक्रवार शाम हुए हादसे में दो सगे भाईयों की मौत है। साजियाली रूपजी राजावेरी निवासी बाइक सवार दोनों भाईयों की बाइक को सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक सीमेंट के ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के उपरांत दोनों भाई उछल कर नीचे गिर गए और ट्रक के नीचे आ गए।दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने शव को मोरारी भीजवाकर ट्रक को जब्त किया। मृतकों की शिनाख्त मालाराम पुत्र जेठाराम उम्र 45वर्ष तथा हुकमाराम पुत्र जेठाराम उम्र 60 निवासी साजियाली रूपजी राजाबेरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की जांच शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क