हीराराम सेजू
बहन- भाई का बंधन रक्षाबंधन (कलाई) से एक दिन पहले ही बहन को ससुराल वालो ने उतारा मौत के घाट
पचपदरा :- स्थानीय कस्बे के सरवड़ी गांव के पिहर पक्ष से हत्या का मामला दर्ज करवाया। सरवड़ी के मांगीलाल देवपाल की पुत्री ललिता का विवाह डेढ वर्ष पूर्व असाड़ा गांव में भीमाराम पुत्र हीराराम मेघवाल के साथ हुआ था । पिहर पक्ष से भाई खेताराम ने बताया कि विवाह के बाद उसके बात ससुराल पक्ष से पति,सास,ससुर, देवर,नणदे उसे शारिरिक व मानसिक रुप से दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे । ससुराल वाले उसे दहेज के लिए तंग, परेशान व मारपीट करते थे। कई बार समझाईश करने के बाद भी नही माने । उसके बाद कल दिनांक 1.8.2020 को पिता मांगीलाल के पास फोन आया कि आपकी बेटी ललिता की तबीयत खराब है। खेताराम ने बताया कि जब मे आसाडा गया तो देखा कि मेरी बहन ललिता के शरीर पर जगह जगह गले,पीठ, मुंह, कंधा,पर चोटो के निशान थे। व नाक से खुन बह रहा था, एवं मुहं से झांग निकल रहा था। तब खेताराम ने ससुराल से पुछताछ की तो उन्होंने मुझे कुछ नही बताया। तब मुझे हत्या का शक हुआ तो इधर उधर पुछताछ करने पर बताया कि रात्री को घर पर झगड़ा हुआ था तो ससुराल वालो ने ललिता के साथ मारपीट कर खत्म कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क