मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ पचपदरा || पचपदरा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साजियाली पदम सिंह में आज संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया।
प्रधानाचार्य श्री राजवीर जी बसेरा ने बताया कि हमारे देश का संविधान डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने लिखा था जो 26 नवम्बर 1949 को बन कर तैयार हुआ। 26जनवरी 1950 को संपूर्ण देश में लागू हुआ। साथ ही ग्राम पंचायत साजियाली पदम सिंह के ग्राम सचिव श्री डूंगरसिंह जी ने भी छात्रों तथा उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया।
इस अवसर पर भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी तभा वा-विवाद प्रतियोगिता हुई, जिसमें वरिष्ठ अध्यापक श्री अमित कुमार जी द्वारा प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरुस्कृत किया गया। पुरुस्कार वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मोहिनी जी द्वारा प्रदान किए गए।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में-
1. कमला कुमारी/हेमाराम कक्षा-11
2. प्रह्लाद राम कक्षा-9
3. महेन्द्र पुरी कक्षा-10
वाद-विवाद प्रतियोगिता में--
1.प्रह्लाद राम कक्षा-9
2.दिनेश कुमार कक्षा-10
3.हंजा कुमारी कक्षा-9
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
हटाएं