Har din kuch naya sikhe

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बालोतरा|| जैसे-जैसे इन्सान तरक्की के रास्ते पर बढ़ता गया, जीवन से जुडी हर समस्याओं को जाना और इसको दूर करने के लिए नित नये आविष्कार भी किये लेकिन जीवन रूपी इस शरीर को चलाने के लिए हमे जिस रक्त की आवश्यकता पड़ती है उसे न तो इन्सान बना सकता है और न ही बना पाया है। लेकिन यह सच है की किसी भी इन्सान के अंदर रक्त की कमी को दुसरे इन्सान के रक्त से पूरा किया जा सकता है।
       राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा में संविधान दिवस के उपलक्ष में मेघवाल युवा संघर्ष समिति उपखंड बालोतरा के तत्वाधान में बहुजन समाज के 42 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि भगवान राम गहलोत जिला परिवहन अधिकारी, विशिष्ट अतिथि बलराजसिंह पंवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ जी आर भील, भेरूलाल नामा, रूपाराम पांचाल आदि मौजूद
रहे। 
         मुख्य अतिथि भगवानाराम गहलोत ने युवाओं को बताया कि रक्तदान महादान है किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य काम है। बलराजसिंह पंवार ने रक्तदान करने के फायदे बताए तथा बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। रक्तकोष कर्मचारी राजेश घारू, खेताराम
बेनीवाल मलवा, प्रदीप राव, महेंद्र पंवार, प्रफुल शर्मा, शेर खा, भटाराम आदि कर्मचारियों का सहयोग रहा। समिति अध्यक्ष मेघराज बोस ने अतिथियों का साफा व माला से स्वागत किया। भेरूलाल नामा ने रक्तदान करने वाले युवाओं को संविधान की शपथ दिलाई व रक्तदान करने वालो को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इस शिविर में रमजान खा, ईश्वर पारंगी, लालराम वेगड़,रामाराम वरिया, घमंडाराम भाटिया,कमलेश कनाना, गजेंद्र जोगसन, अनिल सोलंकी व अन्य युवाओं ने रक्तदान किया।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.