राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के आगे से चोरी हुई बाईक
बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय की पार्किग से बाईक हुई चोरी, प्राथी शांतिलाल परिहार ( औषधि नियंत्रण अधिकारी ) राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर ने बताया कि अपनी बाईक RJ 49 SD 9727 Honda dream yuga ब्लैक कलर की पार्किंग मे खङी की जिसको किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, बाईक चोरी की सूचना नजदीकी थाने मे दी गई है , किसी बन्धु को जानकारी मिले या बाईक मिलने पर 8003266672 नंबर पर सूचना देवे, सूचना देने वाले को उचित ईनाम दिया जाएगा!
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क