बाड़मेर | नगर परिषद में पार्षदों के वार्ड में विकास कार्य करने के लिए बजट खर्च दिया 3 लाख रुपये ओर अधिकारी के आवास पर रिपेरिंग व साज सज्जा का बजट दिया 5 लाख रुपये। इस 5 लाख में ज्यादातर खर्च अधिकारी के गांव के घर पर खर्च हुए। कनिस्ट अभियंता रितेश रंजन ठेकेदार से मेजरमेंट भराकर हस्ताक्षर कर खुद जैसलमेर से हवाईजहाज में बैठकर दिल्ही होते हुए बिहार भी पहुंच गया है। जबकि रितेश रंजन को पता है यह खर्च सरकारी आवास पर न होकर प्राइवेट घर पर हो रहा है और यह सरकारी राशि का दुरुपयोग है फिर भी इसने परवाह नहीं की। चंद रिश्वत के पीछे अपनी नोकरी दाव पर लागकर बिहार चला गया ताकि किसीको पता नही चले। अब यह फ़ाइल फर्जी भुगतान के लिए चल पड़ी है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क