बाड़मेर | नगर परिषद से कुछ ही दूरी पर महेश बेकरी के पास लोकडाउन् का गलत फायदा उठाकर आवासीय क्षेत्र में बिना इजाजत पुराना मकान तोड़कर अवैध कॉमर्शियल दुकानों का निर्माण कर दिया गया है। जो पूरी तरह से अवैध निर्माण है। यह अवैध निर्माणकर्ता यह मकान छोड़कर महावीर नगर रहने चला गया है। आस पास के रहवासियों ने बताया कि इस अवैध कॉमर्शियल निर्माण से हमारा जीना दुर्लभ हो जाएगा। इस अवैध निर्माण से नगर परिषद को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।
हरीश चांडक, बाड़मेर केसरी, मो.9460372371 👇 निर्माणाधीन कॉमर्शियल दुकानों का फ़ोटो
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क