कोरोना की जंग जीत कर आए बामणी निवासी रामाराम प्रजापत का किया स्वागत
सिणधरी | क्षेत्र में विगत 8 मई को कोरोना संक्रमित पाए गए बामणी निवासी रामाराम प्रजापत ने 20 दिन बाद कोरोना से जंग जीत ली है। कोरोना से जंग जितने के बाद रामाराम प्रजापत को आज कोविड केयर केन्द्र बाड़मेर आज डिस्चार्ज किया गया। BCMHO डाॅक्टर उम्मेदाराम के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिणधरी में रामाराम प्रजापत का माला पहनाकर व गुलाल से स्वागत किया गया। साथ ही मौके पर मौजूद सिणधरी निवासियों ने चिकित्सा कर्मियों और कोरोना योद्धाओं का हौसला बनाए रखने के लिए एक मिनट ताली बजाकर उत्साहवर्धन किया। हड़मतसिंह फलुण्डिया, मितेश यति, गोविन्द जीनगर, विशनसिंह तथा उपस्थित ग्रामीणों ने रामाराम प्रजापत का स्वागत किया।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क