Har din kuch naya sikhe

बाडमेर | तेल एवं गैस अन्वेषण में जुटी वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी द्वारा जिला चिकित्सालय को कोविड-19 जॉच के लिए गुरूवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया की उपस्थिति मेें 900 वी.टी.एम. किट भेट किए गए।
कोरोना जैसी महामारी में तेल एवं गैस अन्वेषण में जुटी वेदांता केयर्न आयल एंड गैस कंपनी द्वारा जिले में सामाजिक सरोकार का निवर्हन करते हुए जागरूकता एवं बचाव हेतु काफी प्रयास किए जा रहे है। इसी कड़ी में गुरूवार को जिला कलक्टर कार्यालय में प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत केयर्न के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, मैनेजर अविनाश रावल एवं सीएमओ डॉ. संबासिव राव द्वारा कोविड-19 जॉच के लिए जिला चिकित्सालय को 900 वी.टी.एम. किट, मास्क, सेनेटाईजर एवं ग्लाव्ज भेट किए।
इस दौरान विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने वेदांता केयर्न आयल एंड गैस के इस सामाजिक सरोकार के तहत भगीदारी की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई की भविष्य में भी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। इस दौरान राहुल शर्मा, हेमंत शर्मा, पुष्पेंद्र पारिख, भंवर सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.