Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर | जिले में अग्निकांड की प्राकृतिक आपदा से आहतों को राहत पहुंचाते हुए जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने उपखण्ड अधिकारियों की अनुशंषा पर 19 व्यक्तियों को कुल एक लाख अड़तालीस हजार एक सौ रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।

जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में सुरपुरा निवासी कायम खान पुत्र गुलाखान मुसलमान को 12000 रूपये, देदूसर निवासी रतनाराम पुत्र सगराराम मेघवाल को 4100  रूपये एवं देदूसर निवासी चौखाराम पुत्र लाखाराम मेघवाल को 4100 रूपये, सेड़वा तहसील क्षेत्र में सांवा निवासी परमानन्द पुत्र हमथाराम मेघवाल को 7900 रूपये, तालसर निवासी अमोलकराम पुत्र सजनराम मेघवाल को 16100 रूपये, सिणधरी तहसील क्षेत्र में धुडिया मोतीसिंह निवासी ताराराम पुत्र जवानाराम कलबी को 4100 रूपये, गिडा तहसील क्षेत्र में सवाउ मूलराज निवासी वालाराम पुत्र भूराराम जाट को 7900 रूपये, खारड़ा चारणान निवासी तुलसाराम पुत्र बलवन्ताराम जाट को 4100 रूपये, परेउ निवासी हुकमाराम पुत्र हस्तीराम ब्राह्मण को 4100 रूपये, चक लोपली निवासी पुराराम पुत्र विशनाराम मेघवाल को 12000 रूपये एवं सवाउ मूलराज निवासी श्रीमती हरियादेवी पत्नी खेताराम भील को 16100 रूपये की आर्थिक सहायता राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होने बताया कि इसी प्रकार बायतु तहसील क्षेत्र में पनावड़ा निवासी भंवरलाल पुत्र ताजाराम जाट को 8200 रूपये, सालूजी का तला निवासी सताराम पुत्र सागराराम मेघवाल को 4100 रूपये, बाटाडू निवासी नगाराम पुत्र बन्नाराम जाट को 4100 रूपये, नरसाली नाडी निवासी राणाराम पुत्र अमेदाराम मेघवाल को 4100 रूपये, कोलू निवासी रेखाराम पुत्र कोहलाराम जाट को 10000 रूपये शिव तहसील क्षेत्र में भीयाड़ निवासी कैलाशकुमार पुत्र रासाराम सुथार को 5200 रूपये, सवाईसिंह की बस्ती निवासी बेरीसालसिंह पुत्र पीरसिंह राजपुत को 12000 रूपये तथा बालासर निवासी भीखसिंह पुत्र सुखसिंह राजपुत को 7900 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान करने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.