बाड़मेर | श्री आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों व मादक पदार्थ तस्करो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नरपतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक गुड़ामालानी, श्री देवाराम चैैधरी के सुपरविजन में श्री हरचन्दराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय टीम द्वारा दिनांक 31.05.2020-01.06.2020 की रात्रि में मुखबीर की सूचना पर सरहद धोरीमन्ना में नाकाबन्दी कर एक टाटा 407 ट्रक नम्बर RJ27GA8029 को रूकवाकर चालक भानुप्रतापसिह पुत्र केशाराम जाति जाट निवासी शेरपुर, बामरला पुलिस थाना सेड़वा के कब्जा से ट्रक में स्कीम बनाकर 21 कट्टो में भरे 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किये गये। तथा डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 ट्रक नम्बर RJ27GA8029 को जब्त किया जाकर ट्रक चालक भानुप्रतापसिंह को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना धोरीमन्ना पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रीम अन्वेषण श्री सुरेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी द्वारा किया जा रहा है। गिरफ्तार सुदा मुलजिम भानुप्रतापसिंह द्वारा डोडा पोस्त से भरा बरामदा टाटा 407 ट्रक नम्बर RJ27GA8029 केषुभाई द्वारा मंगलवाड चौराहा के पास, चितौडगढ में सुपुर्द करना व आगे मोबाईल पर संपर्क कर कालूराम पुत्र भूराराम जाति जाट निवासी एकल को सप्लाई हेतु सुपुर्द करना पूछताछ के दौरान बताया है। जब्त डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रूपये आंकी गई है।
तरीका वारदात :- मुलजिम द्वारा ट्रक टाटा 407 में चालक के ऊपर के केबिन में एक विशेष जगह बनाकर अवैध डोडा पोस्त के कट्टो को छुपाकर रखा था इसी तरह ट्रक के चेसिस व बाॅडी के बीच डबल केबिन की स्कीम बनाई गई तथा उस स्कीम में चालक केबिन मेें से गुप्त जगह बनाकर अवैध डोडा पोस्त के कट्टो को डबल केबिन की स्कीम में छुपाया गया था । जिससे प्रथम दृष्टया देखने पर ट्रक खाली नजर आता है। जिससे पुलिस को तस्करी की भनक नही लग पाती है।
कार्यवाही को अंजाम देने वाली विषेष पुलिस टीम :-
1 श्री हरचंदराम निपु0 थानाधिकारी 2 श्री महेशाराम हैड कानि. 3. श्री पूनमचन्द कानि.
4 श्री वीरमखां कानि. 5. श्री लाभूराम कानि. 6. श्री जबराराम कानि. 7 श्री कमलेश कानि.
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क