जोधपुर | लाॅकडाउन काे देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर व जयपुर पीठ सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में अब 14 अप्रैल तक अर्जेंट मामलों की वॉट्सएप व स्काई पे के जरिए वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनवाई होगी। इसके अलावा जोधपुर मुख्य पीठ व जयपुर पीठ में केवल तीन-तीन बेंच सुनवाई करेंगी।
मंगलवार को जोधपुर मुख्यपीठ में सुबह 11.00 बजे से 12.30 बजे के बीच वॉट्सएप, स्काइपे के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से सुनवाई की जाएगी। वहीं, राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग प्रशासन ने कोविड: 19 महामारी को देखते हुए एक अादेश जारी कर राज्य उपभोक्ता आयोग सहित प्रदेश के सभी जिला उपभोक्ता मंचों में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित कर दिया है।