धोरीमन्ना :- उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीठडा़ खुर्द में गुरुवार देर रात को अज्ञात चोरों ने सोने चांदी की दुकान के ताले तोड़कर आभूषण व नकदी पार कर ली। पीड़ित नेमीचंद पुत्र चुतराराम निवासी हिरकन का थान ने धोरीमन्ना पुलिस थाने में रिपोर्ट प्रस्तुत कर बताया कि मीठड़ा खुर्द में हिरकन की थान सड़क के पास मेरे सोने चांदी के आभूषण की दुकान आईं हुई है जिसमें गुरुवार को शाम छ बजे दुकान के ताले में घर चला गया था शुक्रवार सुबह को पांच बजे पड़ोसी रामजीवन खिलेरी ने मुझे फोन किया और बोला आपके दुकान के ताले टूटे हुए है इसके बाद में में दुकान पहुंचा। दुकानें से आभूषण व नकदी चोरी कर ली और दुकान के अंदर काफी तोड़फोड़ की जिससे मुझे भारी नुकसान हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क