धोरीमन्ना | जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी एवं रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत धोरीमन्ना पुलिस ने रविवार देर शाम देशी कट्टे एवं 4 जिंदा कारतूस पाए जाने पर एक स्कोर्पियो चालक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर शाम मांगता गांव में रात्रि गश्त के दौरान सहायक उप निरीक्षक दुर्गाराम मय पुलिस जाब्ते ने एक संदिग्ध स्कोर्पियो को रुकवाया। जिसकी तलाशी लेने पर गाड़ी में एक देशी कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस पाए गए। जिस पर पुलिस ने हथियार बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं स्कोर्पियो को भी जब्त कर लिया। थानाधिकारी हरचंदराम देवासी ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान पुलिस जाब्ते द्वारा एक स्कोर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया था। जिसमे एक देशी कट्टा एवं 4 जिंदा कारतूस पाए गए। जिस पर स्कोर्पियो चालक नरपत पुत्र पन्नाराम जाति जाट निवासी दूधू को गिरफ्तार किया गया है और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क