मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क @बाड़मेर || भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बाड़मेर में रीको क्षेत्रीय प्रबंधक को 13 हजार रुपए की रिश्वत लेते शुक्रवार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने भूखण्ड रजिस्ट्री ट्रांर्सफर करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी ने बताया कि परिवादी बाड़मेर निवासी धर्मेन्द्रकुमार जैन ने रीको औद्योगिक क्षेत्र में आवासीय भूखण्ड नूरजहां से क्रय किया था। तहसील कार्यालय से रजिस्ट्री करवाने के बाद दस्तावेज स्वयं व भागीदार के नाम ट्रांस्सफर करवाने के लिए आवेदन किया। रीको क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिवादी से 30 हजार रुपए रिश्वत मांगने पर प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई। एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया। ट्रेप के लिए एसीबी टीम परिवादी के साथ रीको कार्यालय पहुंची तथा क्षेत्रीय प्रबंधक प्यारचंद सालवी निवासी रेलमगरा, राजसंमद को 25 हजार में से पहली किश्त के रूप में 13 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने रिश्वत लेकर टेबल की दराज में रख दी। टीम ने राशि बरामद कर मामला दर्ज किया।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क