फूलन स्थित आंगनवाड़ी केंद्र हफ्ते में एक ही बार खुलता है ताला |
लोगों की शिकायत कर्मचारी खा जाते हैं सरकारी दलिया का सामान |
रजिस्टर में 100 से 130 बच्चों के नाम दर्ज लेकिन केंद्र पर आते हैं सिर्फ 10- 15 बच्चे |
समदड़ी (बाड़मेर)- क्षेत्र के फूलन गांव में सवाई सिंह की ढाणी स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं स्थानीय लोगों द्वारा लगातार शिकायतें मिल रही है कि आंगनवाड़ी केंद्र मुश्किल से हफ्ते में एक-दो बार भी खुलती है जबकि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आंगनवाड़ी हफ्ते में पूरे दिन खोलनी होती है और लोगों का कहना है कि आंगनवाड़ी में आशा सहयोगिनी और कार्यकर्ता द्वारा समय पर दलिया और गर्भवती महिलाओं को दवा वितरित नहीं की जाती है और वहां पे रजिस्टर में साठ से सत्तर बच्चों के नाम दर्ज है लेकिन 10-12 बच्चों को दलिया देकर फॉर्मेलिटी पूरी की जाती है बाकी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाया गया पोषाहार का कालाबाजारी कर पंचायत द्वारा भ्रष्टाचार व्यापक रूप से किया जा रहा है लेकिन ना तो इस पर कोई प्रशासन ध्यान दे रहा है नाही विभाग के कोई अधिकारी भ्रष्टाचार की इस मानसिकता से सबसे ज्यादा नुकसान उन गरीब और कुपोषित बच्चों का है जिनके माता पिता के पास उनको खिलाने के लिए खाना भी मुश्किल है आपको बता दें कि आंगनवाड़ी खुले हुए कई वर्ष बीत गए लेकिन अब तक गरीब कुपोषित बच्चों को इससे वंचित किया जा रहा है जिसके जिम्मेदार आंगनवाड़ी में काम करने वाले कर्मचारी सहायक कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी है लोगों का यह भी आरोप है कि यह सब अधिकारियों के साथ मिलीभगत से भ्रष्टाचार का काम चल रहा है इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है |
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क