रिपोर्टर :- गोविन्द बोस
सिणधरी | राउमावि पायला कला में बुधवार प्रातः स्थानीय विद्यालय के दिवंगत प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार यादव की श्रद्धांजलि सभा के साथ आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। प्रधानाचार्य यादव का रविवार के दिन जयपुर स्थित अपने आवास से विद्यालय लौटते समय जोधपुर के निकट सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। इसको लेकर बुधवार को स्थानीय विद्यालय में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा मे शिक्षक, विद्यार्थी व अभिभावक समेत ग्रामीण जन उपस्थित हुए। सभा में खुमाराम चौधरी, जोगा राम दर्जी, मूलाराम चौधरी, चिमना राम आसू, गोविंद सिंह, बांकाराम जांगिड़, गजाराम प्रजापत, सदाम हुसैन, ओम प्रकाश घांची, राधेश्याम सोनी, कालूराम सुथार, दौलत सिंह, हैदर खां,पत्रकार अशरफखां, सिलोचना, अनिता चौधरी देराजराम जाखड़ ओमप्रकाश सोनी, आदि ने अपने सम्बोधन में यादव को प्रकृति प्रेमी, विद्यालय के प्रति समर्पित, नेकदिल इंसानियत की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके निधन को समाज व शिक्षा विभाग के लिए अपूरणीय क्षति बताया। उपस्थित जन ने यादव की प्रतिमा के समक्ष अश्रु पूर्वक पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क