Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर | जिले के सिणधरी क्षेत्र के ग्राम अणखिया निवासी रसूल खां Civil Hospital में दवाई लेने गया था जो जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। बता दें कि 28 मार्च को रसूल खां के किडनी का ऑपरेशन किया गया था। अभी गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वार्ड में भर्ती किया गया है। जानकारी मिलने के बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग की टीम CMHO सहित ग्राम अणखिया,नौखङा के लिए रवाना हो गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले 4 मई को बायतु के भोजासर में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था। आज मिले कोरोना संक्रमित समेत जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हो गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.