Har din kuch naya sikhe

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिणधरी || राजस्थान मेघवाल परिषद शाखा सिणधरी में आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर सामान्य ज्ञान परीक्षा में अव्वल रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान गेनाराम मेघवाल कॉपरेटिव निरीक्षक बाड़मेर ने बताया कि इस प्रकार की सामान्य ज्ञान परीक्षा से छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय संविधान एक पवित्र ग्रंथ है जिसका प्रत्येक भारतीय नागरिक को अध्ययन करना चाहिए।
          कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्रीमान करनाराम अणखिया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिणधरी ने बताया कि भारतीय संविधान भारत के प्रत्येक नागरिक को समानता,स्वतंत्रता का अधिकार देता है।
          इस प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आरएनपी कोषाध्यक्ष दीपक मसानिया ने स्मृति स्मृति चिन्ह देकर उत्साह वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम में तोलाराम चौहान, घेवरचंद भाटिया, अचलाराम बोस,अमराराम बोस आदि ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला।इस कार्यक्रम पर उपस्थित सभी अतिथियों का राजस्थान मेघवाल परिषद ब्लॉक अध्यक्ष दीपाराम टाक ने आभार व्यक्त किया। इस समारोह में मोहब्बताराम चौहान,दुर्गाराम पवार,अशोक कुमार पन्नू,अमराराम बोस,सरदाराराम नलेश,भीखाराम जोशी,मदरुपाराम,धर्माराम मेहराराम,शेरसिंह राजन,सांवलाराम नाल,सोनारामकृष्ण कुमार,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन चुतराराम गर्ग ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.