मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिणधरी | जिले के सिणधरी पुलिस को छात्रा ने मास्क बनाकर वितरित किए। थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने छात्रा की इस पहल पर प्रशंसा कर हौसला अफजाई की। सिणधरी कस्बे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए छात्रा ने पहल करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बनाएं। ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा गीता कुमारी ने अपने भाई पत्रकार गोविंद बोस से प्रेरणा लेते हुए, उनके सहयोग से इस महामारी के बचाव में अपना योगदान देते हुए, लॉक डाउन के दौरान घर पर रहकर पढ़ाई के बीच में समय निकालकर कपड़े के मास्क तैयार किए। छात्रा का कहना हैं कि इन मास्क को कोरोना से बचाव में लगे कर्मवीरों को उनकी अपनी सुरक्षा के लिए बनाया हैं। कोरोना बचाव की टीम में जुटे सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम जयपाल को मास्क भेंट किए। छात्रा का जज्बा देखते हुए पुलिस टीम ने उनका धन्यवाद देते हुए हौसला अफजाई की।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क