बाड़मेर | जिले के सिणधरी तहसील के बामणी गांव निवासी एक व्यक्ति के नमूने की
जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि यह व्यक्ति चार मई को मुंबई से अपने गांव लौटा था। जहां उसको ए एन एम के माध्यम से होम क्वारेंटाइन किया गया था। 6 मई को श्वास की तकलीफ होने पर बाड़मेर अस्पताल रेफर किया गया था तथा 7 मई को उसका नमूना लिया गया। इसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक स्वास्थ्य टीम के साथ बामणी पहुंच गए है तथा इलाके की स्क्रीनिंग की जा रही है।इधर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया ने बताया कि मरीज को आएशोलेशन पर रखने के साथ सारी सावधानियां बरती जा रही है।
आपको बता दे कि जिले में अब तक 5 कोरोना संक्रमित पाए गए है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क