Har din kuch naya sikhe

जयपुर, 07 मई | प्रदेश में कोरोना संक्रमण के संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार कोे मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष के माध्यम से गुरूवार 7 मई तक 253 करोड़ 97 लाख रूपये से अधिक की सहायता राशि प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया है।
 
जयपुर निवासी श्री त्रिलोक चन्द मखीजा की ओर सेकोविड-19 राहत कोष में 5 लाख 11 हजार रूपये, श्रीमती अनिता कपूर की ओर से 5 लाख रूपये, श्री अरूण कपूर और श्रीमती रीता कपूर की ओर से 1 लाख रूपये, भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति की ओर से प्रदेशाध्यक्ष श्री रामसहाय बाजिया ने 1 लाख 51 हजार रूपये की राशि जमा कराई है।
 
इसी प्रकार पेंशनर्स समाज खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से प्रतिनिधि श्री राजेन्द्र जैन बिलाला एवं श्री कल्याण प्रसाद शर्मा ने 1 लाख 1 हजार 611 रूपये का चैक तथा जगतगुरू धन्ना देवाचार्य ट्रस्ट की ओर से श्री बजरंग दास सैनी ने 1 लाख 101 रूपये का चैक कोविड-19 राहत कोष में भेंट किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.