सिणधरी | पत्रकार असरफ खान ने के जन्मदिन पर पक्षियों के लिए परिंडे लगा कर जन्मदिन पर अनूठी मिसाल पेश कर के जन्मदिन को यादगार बनाकर सराहनीय पहल की। भीषण गर्मी को देखते हुए कई पक्षी पानी नही मिलने से काल की ग्रास बन जाते है परिंडे लगाने से मूक प्राणियों की भी जान बचाई जा सकती है। पत्रकार असरफ खान ने कहा कि कल मेरे पिताजी मूसे खान जी की तृतीय पुण्यतिथि थी मेरे पिताजी से मुझे प्रेरणा मिली थी कि जीव दया ही महान कार्य है । प्रत्येक जीव जंतु सहित सभी भगवान की संतान है । सभी के प्रति दया भाव ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है इस मौके पर पत्रकार कैलाश गोस्वामी,पत्रकार बाबू भाई भेडाना, समाजसेवी जोगेंद्र प्रसाद सेंवर , सरूपा राम सेंवर, श्रवण कुमार गोदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क