मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ सिणधरी | उपखंड के ग्राम पंचायत करना क्षेत्र में पीईईओ सुनील कुमार भाम्भू के नेतृत्व में गठित निगरानी टीम ने घर घर जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने का अभियान चलाया। टीम ने घर घर जाकर लोगों को जागरुक कर बाहर से घर आए लोगों को चौदह दिन तक होम क्वारन्टीन में रहने तथा परिवार से दूरी बनाकर रखने की हिदायत दी। ग्राम प्रभारी खेताराम धुण ने कहा कि जब तक अत्यावश्यक न हो बाहर न जाएं,सावधान रहें ,कोरोना से बचाव ही उपचार है। किशनसिंह ने साफ सफाई का ध्यान रखने औऱ मुँह पर मास्क या रूमाल का इस्तेमाल करने की बात कही, संदिग्ध लोगों से दूरी बनाकर रखें और खाँसी, जुकाम, छींक, सांस में तकलीफ जैसे लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सकीय परामर्श लें। टीम ने बाहर से आने वाले सभी लोगों के घर पर सरकार के आदेश अनुसार नोटिस चस्पा करके उन्हें बताया गया कि लॉक डाउन और होम क्वारन्टीन के नियमों का पालन करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क