Har din kuch naya sikhe

जोधपुर | कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2020 को कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की वीरता को मनाने के लिए जोधपुर सैन्य स्टेशन पर कोणार्क कोर द्वारा मनाया गया। इस अवसर पर, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, सेना मेडल , विशिष्ट सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग कोणार्क कोर ने इस जीत को संभव बनाने के लिए अंतिम बलिदान देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोणार्क युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।
     

कारगिल विजय दिवस को ’ऑपरेशन विजय’ की सफलता के नाम पर रखा गया है, जो 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी घुसपैठियों पर हासिल की गई जीत की याद दिलाता है। यह ऑपरेशन बहादुरी और वीरता की गाथा थी जो 80 दिनों तक चली और घुसपैठियों के निष्कासन के साथ समाप्त हुई। 13000 से 18000 फ़ीट तक की ऊँची चोटियों और कठिन प्रतीत होने वाली चोटियों पर लड़ते हुए, हमारे भारतीय सैनिकों ने जो हासिल किया वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। पूरे देश को भारतीय सेना के इस विजय पर गर्व है।

आई लव जैसलमेर करवा रहा है आयोजन 

25 जुलाई से 20 सितम्बर तक चलेगी प्रतियोगिता

जैसलमेर की लोक कला एवं संस्कृति की चित्र कहानियों का होगा प्रदर्शन

संस्था की वैबसाईट पर ऑनलाइन करना होगा रजिस्ट्रेशन 

जैसलमेर | दुनिया के नक्शे पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले सैलानियों का पसंदीदा शहर जैसलमेर में इन दिनों कोरोना के कारण पर्यटन का बुरा हाल है लेकिन हालात जैसे हैं वैसे हमेशा रहने वाले नहीं हैं और इसी सकारात्मकता के साथ कोरोना के कारण थमे पर्यटन को फिर से नये पंख देने का प्रयास आई लव जैसलमेर संस्था द्वारा किया जा रहा है। जैसलमेर शहर की खूबसूरती को देश  व दुनिया के सामने रखने के लिये आई लव जैसलमेर संस्था द्वारा ‘‘जैसलमेरा-मेरी नजर से मेरा जैसलमेर’’  फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैसलमेर की कला, संस्कृति, ग्राम्य जीवन एवं विषम भौगोलिक परिस्थितियों से संघर्ष के बीच जीवन जीने की जिजीविषा को दुनिया के सामने रखा जायेगा ताकि कोरोना के साथ जीवन जीने के चुनौती के बीच जैसलमेर में पर्यटन को फिर नये पंख दिये जा सके
आई लव जैसलमेर संस्था के फाउंडर मानवेंद्रसिंह ने बताया कि मेरी नजर से मेरा जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैसलमेर की धरोहर, यहां की लोक संस्कृति एवं विरासत के महत्व का सम्मान करते हुए यहां की प्रेरणादायक कहानियों को तस्वीरों के माध्यम से साझा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जैसलमेर के जीवन के चारों ओर केन्द्रित इस प्रतियोगिता के माध्यम से यहां की खूबसूरत कहानियों को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है ताकि उन कहानियों को दुनियाभर के सैलानियों के सामने रख कर जैसलमेर के पर्यटन को नई उर्जा दी जा सके। 

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 25 जुलाई से आरम्भ इस प्रतियोगिता में जैसलमेर के नागरिक अपने शहर की सुंदरता को अपनी बेहतरीन तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतियोगिता को जैसलमेर के जीवन के चारों ओर केन्द्रित करते हुए इसे 8 वर्णों में रचा गया है जिसमें जैसलमेर की सुंदरता और अदभुद पारंपरिक पहलुओं को जोड़ने की कोषिस की गई है। 

प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणियां
जैसलमेरा: अटल अटूट व निडर, इसमें प्रतिभागी को जैसलमेर वह तस्वीर साझा करनी होगी जो उसके दिल के सबसे ज्यादा करीब हो।

जैसलकिला: यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल सोनार किले के जीवन को जीवंत दर्शाती तस्वीरें होगी।

जैसलनारी: मरूभूमि की नारी के संघर्ष से लेकर उसके श्रंृगार को दर्शाती तस्वीरें इस श्रेणी में रखी जायेगी साथ ही इन तस्वीरों के माध्यम से महिला सषक्तिकरण का संदेश भी होगा।

जैसलकला: मरूभूमि की लोक कलाओं को जीवंत करती तस्वीरें इस श्रेणी में रखी जायेगी जिसमें विभिन्न लोक कलाओं से जुडी चित्र कहानियां शामिल होगी।
जैसलनीर: मरूभूमि का जीवन जहां पानी की बूंदों को अनमोल माना गया है। रेगिस्तान में पानी के महत्व एवं रेगिस्तान का सीना चीर कर पानी के प्रबंधों के चित्र इस श्रेणी में शामिल होंगे।

जैसलवीर: जैसलमेर का इतिहास शूरवीरों का रहा है यहां के शूरवीरों की कहानियां आज भी उस युग के वैभव को दर्शाती है ऐसे में वीरता की उन चित्र कहानियों के साथ कोविड महामारी के साथ जैसलमेर के जांबाजों के संघर्षमय लम्हों के चित्र इस श्रेणी में शामिल होंगे।

जैसलजीव, जैसलहरित: विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने की जिद, यह श्रेणी मरूभूमि के पेड पौधों और जानवरों के कठिन जीवन को प्रदर्शित करने वाली होगी। 
मेरा शहर, मेरा देष, मेरा परिवेष: इस श्रेणी में प्रतिभागियों को अपने शहर की उन तस्वीरों को साझा करना होगा जो उन्हें जैसलमेर से सदैव बांधे रखती है। 

गौरतलब है कि एक प्रतिभागी अपनी फोटोग्राफी के माध्यम से प्रतियोगिता की सभी श्रेणियों में हिस्सा ले सकता है। कोविड महामारी के समय सबका उत्साह जगाते हुए यह प्रतियोगिता जैसलमेर के नागरिकों की भागीदारी से एक नई उमंग जगाने का प्रयास है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये प्रतिभागी को आई लव जैसलमेर की वैबसाईट पर नियत फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी। आगामी 20 सितम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सभी श्रेणियों में प्राप्त चित्रों को एक अनुभवी निर्णायक मंडल द्वारा जांच व परखा जायेगा जिसमें प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेता को 11 हजार रूपये, द्वितीय को 5 हजार रूपये व तृतीय को 2100 रूपये का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा वहीं विभिन्न वर्ग में सांत्वना पुरस्कार के रूप में 1000 रूपये के साथ सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भागीदारी के प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे। 

बालोतरा | नगर में निर्माणाधीन ओवर ब्रिज कार्य में कार्यकारी एजेंसी के नियमों की पालना नहीं करने का खामियाजा शनिवार को एक श्रमिक को मौत के रूप में उठाना पड़ाl डाक बंगले के समीप चल रहे निर्माण कार्य के दौरान श्रमिक ऊपर से नीचे गिराl इससे वह गंभीर घायल हो गयाl तुरंत उसे राजकीय नाहटा चिकित्सालय पहुंचाया गयाl चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कियाl नगर में एक डेढ़ वर्ष से ब्रिज का कार्य जारी हैl सैकड़ों श्रमिक इस काम में जुटे हुए हैंl लेकिन सुरक्षा नियमों की पालना नहीं की जा रही हैl बगैर सेफ्टी उपकरण के श्रमिक काम करते हैंl इस पर हर समय हादसा होने की संभावना रहती हैl शनिवार को आखिरकर हादसा हुआl इसमें एक श्रमिक की मृत्यु हुईl

Journalism and Mask Communications Student Rana Ram Bhatiya

https://www.maruwaninews.blogspot.com/

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी गाईडलाईन के अनुसार
अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाओं के आयोजन का
जो फ़ैसला लिया गया है| उसे तत्काल बदलवाने के लिए
आज बालोतरा डाक बंगले के आगे केंद्रीय मानव संसाधन
विकास मंत्री का पुतला जलाया |

सभी विद्यार्थियों को प्रमोट करने की माँग को लेकर
बालोतरा उपखंड अधिकारी के माध्यम से केंद्रीय मानव
संसाधन विकास मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा |

      आपको जानकर प्रसन्नता होगी की पिछले दो वर्ष से भुरटिया जी की प्रेरणा से समाज के भामाशाहों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी पहल पर समाज में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों के होनहार विद्यार्थियों के लिए सत्र 2018-19 में अध्ययन   में सहयोग हेतु एक बेहतरीन अध्ययन गौद योजना शुरू की गई थी। जिसमें भामाशाहों का सहयोग 6 लाख से अधिक रहा था।
         दिनांक 15 जुलाई को वर्ष 2019-20 में लाभान्वित विद्यार्थियों एवं भामाशाहों द्वारा दिये गये सहयोग की समीक्षा बैठक श्री मूलाराम मेघवाल संरक्षक के सानिध्य में रखी गई। जिसमें गतवर्ष 26 विद्यार्थियों को 36 भामाशाहों एवं संस्था द्वारा कुल Rs. -8,11,300/- का सहयोगा किया गया हैं।
               जिसकी सभी ने सरहाना करते हुए समाज हित में बेहतरीन गुणात्मक सेवा कार्य बताया जो कि शिक्षा में नया कीर्तिमान एवं जरूरत मंद विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुई है । तथा इसे नये भामाशाहों को जोड़ते हुव निरन्तर जारी रखने  की सहमति बनी।
              उक्त योजना को वर्ष 2020-21 में चालू रखने एवं दायरा बढ़ाने हेतु RMP बाड़मेर एवं ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारियों, ओर कार्यकर्ताओं सें सहयोग की अपील की जाएगी।
       समीक्षा बैठक में RMP के प्रदेश महासचिव वीराराम जी भुरटिया,पूर्व जिलाध्यक्ष एवं संरक्षक मूलाराम  मेघवाल,जिलाध्यक्ष तगाराम खती,अजाक जिलाध्यक्ष एवं युवा कैरियर मंत्री खेमराज जी परिहार एवं बादराराम जी मेघवाल आदि ने चर्चा में भाग लिया।
       भामाशाहों की सहमति लिस्ट 25 से 30 जुलाई के मध्य सार्वजनिक की जाएगी। उपस्थित महानुभावों ने समस्त भामाशाहों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
    🙏🏾
हमीराराम कोडेचा 
जिला महासचिव
RMP,बाड़मेर।

कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि पत्रकार पर हमला लोकतंत्र के खिलाफ

जैसलमेर/बाड़मेर  | जैसलमेर जिले की पोकरण विधानसभा के टीवी पत्रकार सांवलदान रतनू पर मंगलवार रात दो गाड़ियों में सवार लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसमें पत्रकार को गंभीर चोटें आयी है। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने पत्रकार सांवलदान रतनू पर हुए जानलेवा हमले की निंदा की और कहा कि हम किसी भी पत्रकार पर हुए हमले की निंदा करते हैं। यह लोकतंत्र के खिलाफ है और यह वास्तव में विडंबना है।  कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जनता की आवाज बनकर सच को सबके सामने लाने वाले पत्रकार पर इस तरह का हमला कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता है। इस हमले के दोषी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता हूँ एवं आगे से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, प्रशासन को इसे सुनिश्चित करना चाहिए।

जसोल | जन जागृति ग्रामीण विकास संस्थान के तत्वाधान में जसोल में सम्मान समारोह का सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजन किया गया । संस्थान सचिव भंवरलाल राणावत ने उपखंड स्तर पर विज्ञान वर्ग में प्रथम रही चेतना गहलोत का शाल व माला पहनाकर बहुमान किया । संस्थान के श्रीमती सुमन कंवर ने बताया कि चेतना की मेहनत ने उपखंड, विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन करते हुए संदेश दिया है कि लड़कियां भी शिक्षा के साथ - साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । आपको बता दें कि चेतना ने विज्ञान संकाय में 94.80% अंक हासिल किए है।

क्या कहा चेतना ने

विद्यार्थी चेतना ने संस्थान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिक से अधिक बालिकाओं को पढ़ाये तथा कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निराश न होकर मेहनत करते हुए अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़े । 
 इस कार्यक्रम में पदमा जैन, मीना गुर्जर , उषा, काजल ,पवनी जैन ,माधवीका राठौड़, संगीता पालीवाल, विनोद चौधरी ,रेणुका पुरोहित आदि उपस्थित रहे । जगदीश व्यास व काजल देवी गहलोत ने संस्थान के सचिव भंवरलाल राणावत का प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया ।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.