Har din kuch naya sikhe
बायतू लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बायतू | पंचायत समिति सभागार में रविवार को राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों व सभी विभागीय अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयजित हुई। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कोरोना से आमजन को अधिक से अधिक बचाव के लिए आमजन में जागरूकता लाने तथा होम कवारेंटेंन में रहने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद करना आवश्यक है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पिछले तीन दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र के होमवर्क पर है। वे अपने गृह क्षेत्र के गांवों का दौरा कर कोरोना में उपजे हालातों के साथ ही अन्य जनसमस्याओं के जल्द समाधान को लेकर लगातार पाटोदी, गिड़ा के बाद बायतू पंचायत समिति में अधिकारियों के साथ बैठकों के जरिये ग्रास रूट के हालात जान रहे है। वहीं कोरोना महामारी से निपटने के साथ ही जनसमस्याओं के समाधान की कार्य योजना बना रहे है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बैठक में कहा कि नरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने, उपखंड क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओ को बेहतर बनाने, बिजली कटौती से निजात दिलाने के लिए बार बार आ रहे फाल्ट को दुरूस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बैठक में बताया कि पिछले लंबे समय से बायतु क्षेत्र में कई पेयजल परियोजनाओं का काम ठप पड़ा था जिनको कार्य को फिर से शुरू करवाया गया है ताकि अधिकतम गांव- ढाणियों तक पीने का पानी पहुंचाया जा सके। बैठक में राजस्व मंत्री ने बार बार हो रहे टिड्डी के हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में सभी किसानों के साथ मिलकर ही इस टिड्डी पर नियंत्रण किया जा सकता है। इसके लिए सरकार छड़काव के लिए दवाईयां व ट्रैक्टर मशीन उपलब्ध करवाएगी मगर जनसहभागिता जरूरी है।
इस मौके पर खोथो की ढाणी सरपंच हिमथाराम खोथ ने व्यक्तिगत टांको की लागत बढ़ाकर तीन लाख करने व अन्य जनकल्याणकारी कार्यों के लिए राजस्व मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए नरेगा में रोजगार बढ़ाने व लिफ्ट केनाल परियोजना के तहत बिछी पाईप लाईनो के विटीसी से आगे कनेक्शन जारी करने की मांग की। जनप्रतिनिधि डूंगरराम काकड़, बाबुसिह धतरवाल, गोमाराम पोटलिया ने विभिन्न जनहित के मुद्दे सदन में उठाए।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के साथ बायतु के भोजासर जाकर कोरोना पॉजिटिव के कांटेक्ट ट्रेसिंग के सैंपलिंग कार्य एवं कर्फ्यू की पालना का जायजा लिया।

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बायतु | देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है सरकार द्वारा लोकडाउन का एलान किया गया हैं चिकित्सा , पुलिस , मिडिया , सहित तमाम सरकारी कर्मचारी रोकथाम के लिये जागरूकता एव देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिये प्रयासरत हैं।वही बायतु उपखण्ड क्षेत्र  में गिड़ा तहसील के ग्राम पंचायत परेऊ व कुंपलिया के पटवारी हरिराम के साथ मारपीट की घटना झकझोर करने वाली हैं।जानकारी के अनुसार पटवारी हरिराम अपनी ड्यूटी को लेकर कोरोना सर्वे पर थे , उन्हें जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत कुंपलिया के पास सुथारों की ढाणी विद्यालय में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पटवारी के साथ मारपीट कर नकदी लूट सर्वे रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजो को फाड़ दिया।
 जिसको लेकर पुलिस थाना गिड़ा में मामला दर्ज करवाया मामले जी जांच सहायक उपनिरीक्षक गोमाराम कर रहे पुलिस ने मामले में ततपरता दिखाते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच जारी है।

बायतू | राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिचिंत क्षेत्रीय विकास एंव जल उपयोगिता मंत्री हरीश चौधरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर अपील की है कि निम्न एंव मध्यम आयवर्गीय भारी व हल्के वाहन मालिक/वाहन चालक द्वारा बैंकों/फाइनेंस कम्पनियों के माध्यम से लिये गए वाहनों पर ब्याज राशि मे तीन माह की छूट प्रदान करवाई जाने का आग्रह किया। 

मंत्री हरीश चौधरी ने पत्र में बताया कि संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जहां से मैं वर्ष 2009-2014 में लोकसभा सदस्य था, यहां तेल, खनिज, गैस खोज एवं उत्पादन इकाइयां कार्यरत है। इनमें हजारों लोगों के भारी वाहन (ट्रक, ट्रेलर ,टैंकर, जेसीबी व बस आदि) व हल्के वाहन (इनोवा, स्कार्पियो, केम्पर आदि) मासिक किराये पर लगे हुए है। इसके अलावा भी ये वाहन परिवहन एवं कई अन्य सेवाओं में उपयोग किसान एवं मजदूर वर्ग द्वारा ट्रैक्टर का उपयोग लिया जा रहा है ये वाहन बैंक /फाइनेंस कंपनियों से आधार पर दिए हुए हैं जिनकी मासिक किश्त ब्याज समेत जमा नही किये जाने पर वाहन मालिको से पेनल्टी भी ली जाती है। कोराना के मध्यजजर करीब एक मार्च 2020 से देश के अलग अलग हिस्सों में लोक डाउन की स्थिति बनी हुई है। माननीय प्रधानमंत्री ने 25 मार्च से पूरे देश मे 21 दिनों के लिए लोक डाउन लागू किया, ऐसे में वाहन मालिको के लिए संकट की स्थिति बन गई है। इनका रोजगार वाहन पर ही निर्भर है जिससे यह एक भारी वाहन से दो से तीन परिवारों का भरण पोषण करते है। बैंक/ फाइनेंस कम्पनियों को ऋण एवं राशि व ब्याज का भुगतान करते है लेकिन वर्तमान स्थिति में सब काम बंद पड़े है। कोराना के साथ ही आर्थिक व मानसिक चिंता हो गई है। बाड़मेर ही नही पूरे देश के लाखों वाहन मालिकों के सामने यह विपदा आई हुई है। सरकार द्वारा कोराना से उतपन्न विकट परिस्थितियों में कई अहम कदम उठाए जा रहे है।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.