मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बायतु | देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है सरकार द्वारा लोकडाउन का एलान किया गया हैं चिकित्सा , पुलिस , मिडिया , सहित तमाम सरकारी कर्मचारी रोकथाम के लिये जागरूकता एव देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिये प्रयासरत हैं।वही बायतु उपखण्ड क्षेत्र में गिड़ा तहसील के ग्राम पंचायत परेऊ व कुंपलिया के पटवारी हरिराम के साथ मारपीट की घटना झकझोर करने वाली हैं।जानकारी के अनुसार पटवारी हरिराम अपनी ड्यूटी को लेकर कोरोना सर्वे पर थे , उन्हें जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत कुंपलिया के पास सुथारों की ढाणी विद्यालय में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पटवारी के साथ मारपीट कर नकदी लूट सर्वे रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेजो को फाड़ दिया।
जिसको लेकर पुलिस थाना गिड़ा में मामला दर्ज करवाया मामले जी जांच सहायक उपनिरीक्षक गोमाराम कर रहे पुलिस ने मामले में ततपरता दिखाते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क