बाड़मेर | कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर बाड़मेर सांसद एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने सांसद निधि से एक करोड़ रुपए एवं अपने एक माह की सैलेरी पीएम राहत कोष में दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के आमजन सहित बड़ी हस्तियों से पीएम केयर फंड्स में योगदान का आह्वान किया था। पीएम की इसी अपील पर उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार को अपने सांसद निधि कोष से 1 करोड़ रुपए और अपने एक महीने का वेतन 1 लाख रुपए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की तथा सहायता राशि जमा करने को लेकर लोकसभा समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखा। केंद्रीय मंत्री चौधरी इससे पूर्व अपने सांसद निधि कोष से बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव कार्यों के लिए 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि जारी कर चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क