Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर | शिव क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान गांवों में संचालित मनरेगा कार्यों से ग्रामीण राहत महसूस कर रहे हैं। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्तमान में ग्रामीणों की मांग पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसमें बिसु खुर्द में 65 व पुसड में करीब 200 मजदूर कार्य कर लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यस्थल पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत वर्तमान बिसु खुर्द, पुसड में मजदूर तालाब गहरीकरण कार्य कर रहे हैं। लॉकडाउन की अवधि में काम पर कहीं बाहर न जा पाने की स्थिति में मनरेगा कार्यों से उन्हें गांव में ही रोजगार मिल रहा है। मनरेगा की मजदूरी से वे इस कठिन दौर में भी अपने आप को सुविधाजनक स्थिति में पा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान योजना के कार्य बन्द थे, अब फिर से प्रारम्भ हो गया है। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति भी मिल रही है। ग्राम पंचायत बिसु कला सरपंच उगम कंवर ने बताया कि रोजगार की कमी नही आने दी जाएगी। 
जरूरतमंद लोगों की मांग के आधार पर तत्काल रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये जायेंगे। बिसु खुर्द मेट नरेश राजगुरु ने बताया कि तालाब का गहरिकरण किया जा रहा है,मनरेगा श्रमिक सब खुश है। इस दौरान ग्राम सेवक, सरपंच तालाब गहरीकरण कार्य में फिजिकल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.