Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर | कोरोना वायरस की वजह से लोग बहुत परेशानी में है इसके लिए नागौरी तेली समाज बाड़मेर कि तरफ से एक गाड़ी आटा 5 किलो के 200 पैकेट जिला प्रशासन को सुपुर्द किया क्योंकि इस दुख की घड़ी में हर समाज राहत कार्य में लगा हुआ है  तेली समाज भी इस राहत कार्य मैं अपनी भागीदारी दर्ज करा रहा है 400 पैकेट भोजन के ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरण करेगी।इस मौके पर जिला कलेक्टर अंशदीप बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन नगर परिषद सभापति दीपक माली पूर्व राज्यमंत्री अशरफ अली  पार्षद मनोज जैन पार्षद प्रवीण सेठीया मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी तेली समाज के सदर अब्दुल रहमान अलीशेर राठौड़ हाजी मोहम्मद अयूब अबीद अली उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgoi3w4Va_Q55S8codCZ5ewFUiY27jTxN4QQv_0xOsKEzUjaGtQ2IxLA8hI9h0VPvGRijK8kUEh1gRfTwANvcAI0suHZ02ydw3YSlghTFfvQRonmanfApErxUKxs2kSLgxqV2KOCqoAwnk/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.