Har din kuch naya sikhe

बाडमेर | कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार से लेकर जिला स्तर तक युद्ध स्तर पर सब प्रयास कर रहे है।।बाडमेर  प्रशासन लॉक डाउन की पालना करने में जी जान से जुटा है।मगर तेल गेस की खोज में जुटी केयर्न की विभिन साइटों पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही। कम्पनी सी एस आर में संस्थाओं के साथ लोगो को जगरुके करने का दावा कर रही है मगर खुद कम्पनी कोरोना संक्रमण को लेकर कितनी लापरवाह है यह तस्वीरों में सामने आ रहा है। जिला प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरने का कार्य कर रही है कम्पनी।जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.