Har din kuch naya sikhe

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बाड़मेर | कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थितियों के म़द्देनजर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को उचित मुल्य दुकानों पर अप्रेल तथा मई माह में गेंहू निःशुल्क वितरण किये जाएंगे।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए खाद्य विभाग द्वारा उचित मूल्य दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को अप्रेल तथा मई माह में निःशुल्क गेंहू निःशुल्क वितरित करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि जिले के समस्त उचित मुल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वे इस योजना के पात्र परिवारों को अप्रेल तथा मई माह में गेंहू निःशुल्क वितरित करेंगे। उन्होने बताया कि यदि किसी उचित मूल्य दुकानदान द्वारा पात्र उपभोक्ता से राशि वसूल करना पाया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जावेगी।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.