लोहारवा गांव में टांके से पानी भरते समय पैर फिसला, अधेड़ की मौत
धोरीमना | पुलिस थाना क्षेत्र के लोहारवा गाँव मे टांके में गिरने से अधेड़ की मौत का मामला शुक्रवार को सामने आया है।धोरीमना पुलिस थाना में मृतक के भाई लक्ष्मण राम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा भाई किस्तूराराम पुत्र मगाराम जाति जटिया निवासी लोहारवा खेत मे बने टांके पर पानी भरने गया।पानी भरते समय किस्तूराराम का पैर फिसल गया। खेत मे बने टांके पर अंगोछा मिलने पर टांके में देखा तो किस्तूराराम की लाश तैरती दिखी। घटना की सूचना धोरीमना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर धोरीमना थाना के हैड कॉनिस्टेबल सोनाराम मायला मौके पर पहुँच कर शव को टांके से बाहर निकलवाया। शव को धोरीमना सामुदायिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया। भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की।