मरू वाणी न्यूज़ नेटवर्क @ धोरीमना || थाना क्षेत्र के रोहिला पूर्व गांव में एक महिला को जादू-टोने से प्रताडित करने तथा परेशान होकर उसके आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ।धोरीमन्ना थानाधिकारी प्रदीप डांगा के अनुसार हरीराम पुत्र वरींगाराम बिश्नोई निवासी आदर्श लूखू ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री पिंचू की शादी 20 वर्ष पूर्व हनुमानराम पुत्र प्रतापाराम बिश्नोई निवासी सुनारों की बेरी रोहिला पूर्व के साथ हुई थी। पिंचू के देवर किशनाराम पुत्र प्रतापाराम व जेठानी वाधू पत्नी बलवंतराम उसे परेशान करते रहते थे। किशनाराम ने कई बार उसके साथ मारपीट करने का भी प्रयास किया। इसको लेकर उन्होंने गांव के लोगों के माध्यम से समझाइश भी करवाई,फिर भी नहीं माने। साथ ही जादू-
टोनों के माध्यम से प्रताडिति किया। मानसिक दबाव व किसनाराम के भय से पिंचू ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क