Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर। जिले में बाहर से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग, पंजीकरण एवं 14 दिन का होम क्वारेंटाइन अनिवार्य है। इसमें किसी तरह की कौताही नहीं बरतने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से प्रवासियों से कोविड-19 खतरे के मददेनजर उनके स्वास्थ्य एवं उनके परिवार तथा जिले के समस्त नागरिकों की जीवन सुरक्षा के लिहाज से समुचित इंतजाम किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले में प्रवेश कर चुके एवं आगामी समय में प्रवेश करने वाले प्रवासियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत ऐसे समस्त प्रवासियों के लिए, जिन्होंने जिले में प्रवेश किया है या आगामी दिनों में आने वाले हैं, उनके लिए पूर्व की भांति स्क्रीनिंग एवं पंजीकरण अनिवार्य रहेगा। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि इस बारे में उपखंड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देषित किया गया है कि प्रवासियों की स्क्रीनिंग एवं पंजीकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रवासियों को अनिवार्य रूप से 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया जाएगा और जिनको ऐसा करना संभव नहीं है। उनको जिला प्रशासन की ओर से स्थापित संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगी। इनकी समय-समय पर चिकित्सा दल की ओर से जांच की जाएगी। होम क्वारेंटाईन की अवधि पूर्ण होने के बाद भी उस व्यक्ति की 14 दिन अर्थात् 28 दिन तक मोनेटरिंग की जाएगी। जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि इन आदेशों की अवहेलना होने पर संबंधित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 एवं 270 के तहत नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.