बाड़मेर | राजस्व मंत्री ने कल जिला मुख्यालय बाड़मेर पर विभागीय अधिकारियों की बैठक में लॉकडाउन में होम क्वॉरेंटाइन की सख्त पालना सुनिश्चित करने, टेस्टिंग बढ़ाने, चिकित्सा केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण हेतू संसाधनों की वरीयता तय करने के साथ ही क्षेत्र में लॉक डाउन की स्थिति में चिकित्सा सुविधाओं के साथ व्यक्तिगत परामर्श एवं कोरोना के प्रति जागरुकता कैंपेन चलाने पर बल दिया। साथ ही आगामी समय में टिड्डीयों के प्रकोप का सामना करने के लिए व्यापक तैयारी करने एवम् इसमें पब्लिक पार्टिसिपेशन बढ़ाने व सूचना तंत्र मजबुत करने के संबंद्ध में निर्देश दिये।
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए अपनाई जा रही रणनीति एवं उपायों की विस्तृत समीक्षा की।उस समय जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, उप निदेशक कृषि जे.आर. भाखर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.एल. मंसूरिया, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एन डी सोनी, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क