बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री श्यामसिंह उ.नि. पुलिस थाना शिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मोजा कानासर में मुल्जिम गोरधनराम पुत्र हजारीराम जाति प्रजापत निवासी कानासर के कब्जे से अवैध व बिना लाईसेंस की 25 बोतल बीयर व 55 पव्वे देशी शराब जब्त कर मुल्जिम गोरधनराम को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क