बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी लाॅकडाउन व धारा 144 सीआरपीसी के मध्यनजर शांति भंग करने पर इसे गंभीरता से लेते हुए पालना नही करने वालो के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर आज दिनांक 12.05.20 को 18 व्यक्तियों को शांति भंग करते पाये जाने पर धारा 107, 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्यवाही की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है :-
पुलिस थाना रामसर :-
1. अताइ खां पुत्र कंभीर खां
2. लाल खां पुत्र कंभीर खां
3. शरीफ खां पुत्र कंभीर खां
4 जलाल खां पुत्र हसन खां
5 हाकम खां पुत्र आहमद खां
6. नसीर खां पुत्र बक्शा खां
7. अकबर खां पुत्र ओसमान खां
8. सिदिक खां पुत्र बक्सा खां
9. सोहेब खां पुत्र बक्शा खां जातियान मुसलमान निवासियान बन्ने की बस्ती रामसर
10. धन्नाराम पुत्र चैनाराम
11. किशनी देवी पत्नि धन्नाराम जाति जाट निवासी खारीया गोगलिया
12. खेराजराम पुत्र पोकरराम जाति जाट निवासी चाडार दखनाद पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर
पुलिस थाना नागाणा :-
1. नरसिंगाराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल
2. रामाराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल
3. किस्तुराराम पुत्र हिमथाराम जाति मेगवाल निवासी भुरटीया।
पुलिस थाना कोतवाली :-
1. प्रेम पुत्र खंगाराराम जाति जाट निवासी मलाणीयों की ढाणी, नांद।
पुलिस थाना सिवाना :-
1. हडवन्ताराम पुत्र धन्नाराम जाति देवासी निवासी ईटवाया।
पुलिस थाना रागेश्वरी :-
1. थानाराम पुत्र चिमाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी।
---------------------------------------
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क