संविधान दिवस सप्ताह समारोह का हर्षोल्लास के साथ समापन
मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ समदड़ी || समदङी के डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में रविवार को संविधान दिवस सप्ताह का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संविधान निर्माण ज्ञाता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित व बाबा साहब द्वारा रचित संविधान पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वक्ताओं ने संविधान के बारे में जानकारी दी एवं बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना ने कहा कि 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा संविधान पेश किया गया था और पूरी संविधान सभा में उसे आत्मा अंगीकृत स्वीकार किया गया था। उसके दो माह बाद ही संविधान को पूर्णरूप से लागू किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में मौलाना के.पी. हैदर अली, मेघवाल परिषद प्रदेश महासचिव वीराराम भुरटिया, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार, सांवल राम गुगरोट, तगाराम खती, मनोहर परिहार, सालग राम परिहार मौजूद थे।