Har din kuch naya sikhe
समदड़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मरुवाणी न्यूज़ नेटवर्क @ समदड़ी || समदङी  के डॉ. भीमराव अंबेडकर टाउन हॉल में रविवार को संविधान दिवस सप्ताह का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा संविधान निर्माण ज्ञाता डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित व बाबा साहब द्वारा रचित संविधान पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वक्ताओं ने संविधान के बारे में जानकारी दी एवं बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ताराराम मेहना ने कहा कि 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा संविधान पेश किया गया था और पूरी संविधान सभा में उसे आत्मा अंगीकृत स्वीकार किया गया था। उसके दो माह बाद ही संविधान को पूर्णरूप से लागू किया गया था। इस दौरान कार्यक्रम में मौलाना के.पी. हैदर अली, मेघवाल परिषद प्रदेश महासचिव वीराराम भुरटिया, पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील के पंवार, सांवल राम गुगरोट, तगाराम खती, मनोहर परिहार, सालग राम परिहार मौजूद थे।

मरू वाणी न्यूज़ नेटवर्क @ समदड़ी || पीपाजी क्षत्रिय पांच पट्टी दर्जी समाज का सामूहिक विवाह 30 जनवरी को श्री पीपाजी मंदिर समदड़ी में आयोजित किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पीपाजी मंदिर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। सारा खर्चा समाज द्वारा उठाया जाएगा। पारसमल तेजाजी गोयल समदड़ी ने बताया कि समाज द्वारा नेक सराहनीय काम कर किया जा रहा है। समाज के ऐसे युवक-युवतियां, जिनके माता पिता की शादी का खर्चा नहीं उठा पाते हैं उनकी शादी के लिए समाज द्वारा पूरा खर्चा वहन किया जाएगा। करीब 21 जोड़े शामिल होंगे। लड़के या लड़की के अभिभावक को 15000 रुपए ट्रस्ट मे जमा करवाना होगा। देय उपहार में वर के लिए सूट, कपड़ा, साफा, सौ रुपए नकद, वधु के लिए सोने का टॉप्स, (कानून) सोने की फीणी, (नाक की) वरी वेश चांदी का जूड़ा, चांदी की पायल, कांसे की थाली, कटोरी, बाजोट ,पलंग, बिस्तर एवं लोहे की अलमारी इत्यादि दिया जाएगा। यह जानकारी दी।

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.