Har din kuch naya sikhe
बिहार लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बाड़मेर,10 मई। बाड़मेर जिले से 1200 श्रमिकों की रविवार को विशेष रेलगाड़ी के जरिए बिहार रवानगी हुई। इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा समेत विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। श्रमिकों की रवानगी से पूर्व स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। सोशल डिस्टेंस की पालना एवं अन्य बेहतरीन व्यवस्थाओ को लेकर श्रमिको ने जिला एवं पुलिस प्रशासन का विशेष आभार जताया। लॉक डाउन के दौरान घर वापसी की खुशी को लेकर कई श्रमिकों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े।

बाड़मेर रेलवे स्टेशन से रविवार दोपहर 12 बजे विशेष रेलगाड़ी बिहार के लिए रवाना हुई। इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने प्रवासी श्रमिकों से बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर की गई व्यवस्थाओ, स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी ली। श्रमिकों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन का बेहतरीन व्यवस्थाओ के लिए आभार जताया। इससे पहले बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर श्रमिकों की रवानगी के लिए समुचित व्यवस्थाएं जुटाने का कार्य शनिवार देर रात शुरू हुआ। रेलवे स्टेशन एवं स्टेशन रोड़ पर विभिन्न प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो की अगुवाई में सोशल डिस्टेंस, स्क्रीनिंग, भोजन, सेनेटाइजर एवं मास्क मुहैया कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए। सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशन से सब्जी मंडी रोड़ पर गोल घेरे बनाए गए। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस, आरएसी,रेलवे पुलिस, आरपीएफ, होमगार्ड के जवानों का पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के.के.गोयल, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर, पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्रसिंह, वेदांता केयर्न ऑयल गैस की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा, वरिष्ठ सुरक्षा प्रबंधक ओमप्रकाश, दीपक पाटनी, वरिष्ठ प्रबंधक रोहित पाटील, हेमंत शर्मा, राहुल कुमार, डा. उमा बिहारी द्विवेदी, अविनाश रावल ने समुचित व्यवस्थाओ का जिम्मा संभाला। विशेष रेलगाड़ी की रवानगी से पहले रेलवे स्टेशन एवं प्लेटफार्म को सेनेटराइज किया गया। इन श्रमिकों की रेल टिकटों की राशि का भुगतान जिला प्रशासन एवं संबंधित कंपनियों के ठेकेदारों की ओर से किया गया।

आभार जतायाः बेहतरीन व्यवस्थाओ के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा एवं पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, जवानों एवं केयर्न ऑयल एंड गैस का विशेष आभार जताया।
स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय परीक्षणः बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर विशेष रेलगाड़ी की रवानगी से पूर्व श्रमिकों की स्क्रीनिंग एवं चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं केयर्न ऑयल एंड गैस की ओर से भोजन के पैकेट, सेनेटाइजर, पानी की बोतल एवं मास्क उपलब्ध कराए गए।

पंजीकृत यात्रियों को प्रवेशः बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर पूर्व में  पंजीकृत श्रमिकों को प्रवेश दिया गया। सोशल डिस्टेंस सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में कोच एवं टिकट नंबर आबंटित किए गए। रेलवे कोच के आगे पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। ताकि संबंधित व्यक्ति यात्रा के लिए वास्तविक डिब्बे में चढ़ सके।

मरु वाणी न्यूज़ नेटवर्क @ बक्सर || बिहार के बक्सर जिले में एक युवती से कथित तौर पर रेप के बाद गोली मारने और उसे जलाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बक्सर के पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आज सुबह (लगभग 6 बजे) लड़की के जले हुए शरीर को इटाढ़ी से बरामद किया है. बता दें कि बक्सर बिहार की राजधानी पटना से करीब 100 किलोमीटर दूर है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों की सूचना के बाद हमने लड़की का शव बरामद किया जो कमर से ऊपर तक जली हुई है. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा मालूम होता है कि लड़की की हत्या से पहले उसके साथ बलात्कार किया गया था.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना सोमवार रात की है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की पहचान और उम्र का अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने कहा, 'लड़की नाबालिग है या बालिग, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा.'

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि सबूतों को नष्ट करने के इरादे से जलाए जाने से पहले लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. पीड़िता के सिर में गोली लगी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से एक खाली कारतूस भी बरामद किया है.पुलिस सूत्रों ने बताया कि सैकड़ों ग्रामीण सुबह घटनास्थल पर एकत्र हुए, लेकिन उनमें से कोई भी लड़की की पहचान नहीं कर सका, क्योंकि वह कमर से ऊपर बुरी तरह से जली हुई थी. बता दें कि हाल ही में हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी और उसे जला दिया गया था. इस घटना को लेकर पूरे देश में गम और गुस्सा है. मामले की गूंज संसद से सड़क तक सुनाई पड़ रही है| राजस्थान के टोंक में भी एक छह साल की बच्ची को रेप के बाद मार दिया गया था|
हम समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाली खबरें नहीं लिखना चाहते लेकिन कुछ खबरें ऐसी होती है. 


E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.