बाड़मेर | जैन आचार्य जिनमणिप्रभसूरीश्वर का 2020 का वर्षावास में चातुर्मास जहाज मंदिर तीर्थ माण्डवला में होगा। गुरुभक्त केवलचंद छाजेड़ ने बताया कि गच्छाधिपति ने जहाज मंदिर ट्रस्ट मंडल की भावभरी विनती स्वीकार करते हुए कोरोना महामारी के चलते 2020 के चातुर्मास की घोषणा की। छाजेड़ ने बताया कि गच्छाधिपति के चातुर्मास के साथ-साथ वसी मालाणी रत्नशिरोमणी ब्रह्मसर तीर्थोद्वारक आचार्य मनोज्ञसूरीश्वर, मुनि मयंकप्रभसागर, मुनि मनितप्रभसागर, मुनि मेहुलप्रभसागर, मुनि नयज्ञसागर, मुनि मयुखप्रभसागर, मुनि महितप्रभसागर, साध्वी शशिप्रभा, साध्वी विमलप्रभा, साध्वी कल्पलता सहित साधु-साध्वियों के साथ धर्ममय चातुर्मास होगा। 2020 के चातुर्मास के जहाज मंदिर ट्रस्ट के साथ-साथ मोकलसर, चम्पावाड़ी सिवाना, शंखेश्वर रूणिचा धाम बालोतरा, नाकोड़ा तीर्थ, गज मंदिर केशरिया जी, उदयपुर, केशवना, कुशल वाटिका, खरतरगच्छ संघ बालोतरा की भी विनतिया चल रही थी इन भावनाओं को देखते हुए यह चातुर्मास अपने गुरु आचार्य जिनकांतिसागर के समाधि स्थल जहाज मंदिर माण्डवला को स्वीकृति प्रदान करते हुए उनके चरणों मे 2020 का चातुर्मास समर्पित किया।गच्छाधिपति ने घोषणा करते हुए बताया कि इस वर्ष का हमारा चातुर्मास आडम्बर रहित, सुरक्षा, साधना, स्वाध्याय, शुद्व गोचरी, गवेश्वना एवम आत्म कल्याण के लक्ष्य का होगा। उन्होने सभी जैन संघों से भी चातुर्मास बिना आडम्बर, परमात्मा भक्ति, साधर्मिक भक्ति से सम्पन्न करवाने की मंगल भावना प्रकट की है।
Navprabhat 2 पूज्य गुरुदेव ...