बाड़मेर | कुशल वाटिका प्रांगण में स्थित जेएनसी व एमवीसी दून पब्लिक स्कूल में कोविड-19 की परिस्थितियो के मद्देनजर रखते हुए, विद्यार्थियों को हुनर सिखाने व व्यक्तित्व विकास के लिए पुर्ण रूप से लाॅकडाउन का पालन करते हुए, आॅनलाइन समर कैंप 25 मई से 26 जून तक शुरू होने जा रहा हैं। जिसमे विद्यालय के विधार्थियों के अतिरिक्त व अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी लाभान्वित हो सकेंगे।प्रधानाचार्य सीमा राठौड़ ने बताया कि समर कैंप की समस्त गतिविंधियों को तीन श्रेणी (बे्रन स्टाॅर्मिंग, रचनात्मक एवं व्यक्तित्व विकास) में बाँटा गया है, जिसमें कई प्रकार की योग मुद्राएँ, खेलकुद, माईंडमैथ्स, सांइसकार्नर, आर्ट एवं क्राफ्ट, संगीत एंव नृत्य, सहायक हाथ, बागवानी, आत्म अभिव्यक्ति आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, एवं विजेताओं को विद्यालय की तरफ से उचित पुरस्कार भी दिया जाएगा। विधार्थीयों में विश्वास पैदा करने एवं विभिन्न कौशलों के प्रदर्शन हेतु तथा साथ हीइन्हेनिडर व मजबूत बनाने हेतु निःसन्देह यह समर कैंप कारगर साबित होगा।Kushal Vatika - Posts | Facebook