पोकरण | निजी होटल में कास्टेंबल आत्महत्या का मामला, मायाराम मीना ने की आत्महत्या, कम्पनी के अधिकारियों के साथ कर रहा था ड्यूटी, देर रात को एसपी डॉ किरन कंग सिद्धू ने घटनास्थल का लिया जायजा, कुछ समय बाद पहुंच रहे कास्टेंबल के परिजन पोकरण, कास्टेंबल मायाराम 2015 पुलिस भर्ती में हुआ था चयन, बूंदी जिले का निवासी है मृतक कास्टेंबल मायाराम, पोकरण अस्पातल मोर्चरी में रखवाया शव, पुलिस कर रही विभिन्न बिन्दूओं पर गहनता से जांच, एसपी डॉ किरन कंग सिद्धू, सीओ मोटाराम चौधरी, एसएचओ सुरेन्द्रकुमार प्रजापति ने गहरा दुख किया व्यक्त, पुलिस अधिकारियों और जवानों ने गहरा दुख किया व्यक्त, पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान सोशल मीडिया पर तस्वींर लगाकर भी दे रहे श्रद्धांजलि, आत्महत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, पुलिस कर रही मामले की गहनता से जांच |
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क