Har din kuch naya sikhe

वाणिज्यिक कर विभाग को सूचना मिलने के बावजूद नही की कारवाई।
बाड़मेर। कृषि मंडी में अवैध तरीके से कारोबार करके यह खाफनीया हर साल लाखों की टैक्स चोरी कर रहा है। कृषि मंडी में गैर जीन्स का व्यापार नही किया जा सकता है। यह मंडी प्रशासन से मिलीभगत कर गैर जीन्स का व्यापार कर रहा है। इसने मंडी में कई अवैध गोदाम भी लेकर रखे है। इसने टैक्स चोरी करके करोडों की प्रोपर्टी भी बनाई है। आज सुबह कृषि मंडी में नियमो विरुद्ध अवैध व्यापार करने वाले चिन्तामननदास मांगीलाल, खाफनिया, (दुकान नम्बर D-17) डिसा, गुजरात से बिना बिल की टैक्स चोरी करके लोहे के तार वगेरा की गाड़ी नंबर 3732 भरकर कृषि मंडी के गेट पर गेटमैन को बड़ी रिश्वत देकर गाड़ी की एंट्री करवाता है। यह गाड़ी इसकी दुकान पर खाली हो रही थी तब  एसीटीओ भवरलाल वा आता है खाना पूर्ति करने लगता है। इस टैक्स चोर दुकान वाले पर कारवाई नही होने पर मैने सीटीओ गिरीश खत्री को फोन लगाया और कहा कि बिना बिल की गाड़ी खाली हो रही है आप कारवाई करे तब सीटीओ कहता है मेने एसीटीओ को भेज दिया है वही कारवाई करेगा। में तो ऑफिस छोड़कर कही नही जाता है। यह टैक्स चोरी की गाड़ी आने वाली थी यह सूचना सीटीओ खत्री को कल ही व्हाट्सएप पर मैसेज करके किसी जवाबदार व्यक्ति ने दे दी थी। उसके बावजूद सीटीओ खुद वा जाकर कारवाई नही की ओर एसीटीओ भेजकर इतिश्री कर दी। सूत्रों ने बताया कि इस टैक्स चोर व्यापारी व वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की सांठ गांठ है। इन अधिकारियों को पता है इसके यहाँ लगभग हर रोज कई गाड़िया बिना बिल की टैक्स चोरी की आती रहती है उसके बावजूद कोई कारवाई नही करते है। जब मैने एसीटीओ को बिना बिल की आयी गाड़ी पर क्या कारवाई की उनका पक्ष जानना चाहा तब मेने दो बार फोन किया तो उन्होंने मेरा फोन भी नही उठाया। सूत्रों ने यह भी बताया कि ले-देकर मामला निपटा दिया गया है। अगर इस व्यापारी के लोहे व लोहे के तार, जाली, रसी, निवार  की दुकान व गोदामो पर स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जाए तो लाखों में टैक्स चोरी पकड़ी जाए ओर इससे ज्यादा जुर्माना वसूली हो सकती है। पूरा देश कोरोना महामारी में मर रहा है सरकार चिन्तित है मगर यहाँ के अधिकारी लोकडाउन में जेबे गर्म कर रहे है। अगर ईमानदारी से इनकमटैक्स विभाग इसके यहाँ रेड करे तो करोड़ो रूपये की कर चोरी पकड़ी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgoi3w4Va_Q55S8codCZ5ewFUiY27jTxN4QQv_0xOsKEzUjaGtQ2IxLA8hI9h0VPvGRijK8kUEh1gRfTwANvcAI0suHZ02ydw3YSlghTFfvQRonmanfApErxUKxs2kSLgxqV2KOCqoAwnk/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.