बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री प्रदीप डागा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी के निर्देशन में श्री दीनाराम हैड कानि 445 मय पुलिस जाब्ता द्वारा आज दिनांक 13.05.2020 को गांव खारवा मे मुल्जिम जालमसिंह पुत्र वागसिह जाति राजपुत निवासी खारवा को बिना लाईसेन्स धारदार नंगी तलवार लेकर सार्वजनिक स्थान पर घुम कर लोगो मे भय पैदाकर लांकडाउन के अवहेलना करने पर मुल्जिम जालमसिंह को गिरफ्तार किया जाकर उसके विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।
मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क