Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर, 13 मई। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देशभर में प्रवासी श्रमिक, पर्यटक एवं छात्रों इत्यादि को रेल द्वारा विभिन्न राज्यों में उनके गन्तव्य स्थान तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेल्वे मुख्यालय सिकन्दराबाद द्वारा 12 मई को करनूल से रवाना हुइ श्रमिक स्पेशल ट्रेन 14 मई को 12.30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि उक्त ट्रेन से आने वाले श्रमिकों की सम्पूर्ण चिकित्सा जांच एवं स्क्रिनिंग रेल्वे स्टेशन पर करने के उपरांत यात्रियों को उनके गन्तव्य स्थान के लिए रवाना किया जाएगा। उन्होने बताया कि इस व्यवस्था के लिए महामारी रोग अधिनियम 1867, राजस्थान महामारी अधिनियम 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कार्यव्यवस्था हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है।

चिकित्सा जांच एवं स्क्रीनिंग
जिला कलक्टर मीणा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर एवं खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाड़मेर एवं सिवाना को चिकित्सा जांच एवं स्क्रीनिंग के कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होने उक्त अधिकारियों को आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग एवं चिकित्सा सहायता हेतु मेडिकल टीम मय संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है। 

अल्पाहार एवं पेयजल व्यवस्था
उन्होेने रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों के आगमन पर चिकित्सा जांच उपरान्त अल्पाहार एवं पेयजल सुविधा के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति समदडी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। विकास अधिकारी समदडी रेल्वे स्टेशन पर टेन्ट, माईक, कुर्सी एवं टेबल व्यवस्था भी देखेंगे। साथ ही यात्रियों का डाटा संग्रहण का कार्य संपादित करेंगे।

हेल्प डेस्क
उन्होने आने वाले यात्रियों को सूची अनुसार गन्तव्य स्थान तक ले जाने एवं आवश्यक सुविधाओं के बारे में सहायता के लिए तहसीलदार समदडी एवं सिवाना को उतरदायी अधिकारी नियुक्त किया है। 

सुरक्षा व्यवस्था
जिला कलक्टर ने रेल्वे स्टेशन पर पंजीकृत यात्रियों के अलावा अन्य किसी यात्री के प्रवेश को निषेध करने एवं पर्याप्त जाब्ता लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने बाबत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं थानाधिकारी रेल्वे पुलिस समदडी को निर्देशित किया है।

बस व्यवस्था
सूचीबद्ध किए गए यात्रियें को निर्धारित रूट प्लाॅन के आधार पर गन्तव्य के नजदीकी स्थान तक छोड़ने के लिए बसों की व्यवस्था मुख्य प्रबंधक रोडवेज डीपो बाड़मेर द्वारा की जाएगी।
जिला कलक्टर मीणा ने समदडी स्टेशन पर उपरोक्त समस्त व्यवस्थाओं को सुचारू सम्पन्न कराने के लिए सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सिरवी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने ड्यूटी पर तैनात समस्त कार्मिकों को मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्यरूप से करने के निर्देश दिए है। उन्होने स्क्रीनिंग में संदिग्ध पाये जाने वालों को तुरंत क्वारेंटाईन करते हुए उनके सेंपल लेने के निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं नियुक्त अधिकारीगण से समन्वय स्थापित करने बाबत सहायक निदेश लोक सेवाए केके गोयल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने उक्त कार्य सम्पादन के लिए उदासीनता एवं बाधा उत्पन्न करने वाले कार्मिको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.