Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवासियों के आगमन के कारण बाड़मेर समेत 11 जिलों में संक्रमण का दायरा बढ़ने पर इन जिलों में प्रभारी अधिकारी लगाए हैं। 
यह अधिकारी इन जिलों में जाकर प्रवासियों के आवागमन एवं संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। साथ ही चिकित्सा सुविधाओं एवं क्वारेंटाइन की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बनाएंगे।  पाली और सिरोही के लिए आईएएस अधिकारी भास्कर ए सावंत, जोधपुर के लिए  नवीन महाजन, जालोर के लिए मुक्तानंद अग्रवाल, बाड़मेर के लिए ओमप्रकाश, नागौर के लिए नरेशपाल गंगवार, सीकर के लिए समित शर्मा, उदयपुर के लिए आशुतोष एटी पेंडनेकर, भीलवाड़ा के लिए के के पाठक, बीकानेर के लिए प्रवीण गुप्ता एवं राजसमंद के लिए भवानी सिंह देथा को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.