Har din kuch naya sikhe

बाड़मेर | आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर में दर्ज प्रकरण संख्या 180 दिनांक 10.05.20 धारा 379 भादसं का पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर की विशेष पुलिस टीम द्वारा खुलासा करते हुए आरोपी को नामजद कर चोरी हुआ बोलेरो वाहन बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है :-
घटना का विवरण :- दिनांक 10.05.20 को पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी श्री गणपत पुत्र श्री भारमलराम मेघवाल निवासी महावीर नगर बाङमेर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस के घर के आगे खडी बोलेरो वाहन चुराकर ले जाना वगैरा पर थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 180 दिनांक 10.05.20 धारा 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

विशेष टीम का गठन व वाहन बरामद करने में सफलता :-पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर मे हो रही चार पहिया व दुपहिया वाहन चोरी की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए वाहन चोर गैंग का पता लगाने व वाहन बरामद करने के दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी व श्री पुष्पेन्द्र आढा वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिह निपु थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व मे एक स्पेशल टीम गठित की गई। टीम में श्री मगनखान स.उ.नि., नीम्बसिह भाटी कानि 220 व भरतकुमार 1132, जेसाराम 1835 द्वारा प्रकरण में चोरी गई बोलेरा डीआई नम्बर आरजे 04 टीए 4594 की तलाश पतारसी करते हुये संदिग्धो पर निगरानी रखते हुए पूर्व मे चोरी के मामलो  मे पकड़े गये वाहन चोरो के बारे मे जानकारी प्राप्त कर मात्र तीन दिन मे चोरी के मामले का आसूचना व तकनिकी सहायता के आधार पर खुलासा करते हुये मुलजिम को नामजद कर मुलजिम हार्डकोर अपधारी नरपतसिंह उर्फ नरेश पुत्र दुर्गाराम जाति जाट निवासी मौखावा पुलिस थाना गुड़ामालानी के घर से चोरी की बोलेरो बरामद करने मे सफलता हासिल की गई। पुलिस की भनक लगने पर मुलजिम कच्चे रास्ते से होकर भागने पर पुलिस जाब्ता द्वारा पीछा किया गया। मगर अनजान रास्ता होने व रेतीले ईलाके का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी नरपतसिह उर्फ नरेश हार्डकोर व आले दर्जे का वाहन चोर तथा पुलिस थाना गुडामालाणी का हिस्ट्रीशीटर है जो कुछ समय पहले ही जेल से बाहर आया है। मुलजिम के विरूद्ध बाडमेर व जोधपुर मे करीबन 25 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज है । मुलजिम नरपतसिह उर्फ नरेश व अन्य शरीक आरोपीयो की गिरफ्तारी के भ्रसक प्रयास जारी है । चोरी का खुलासा करने मे मगन खान स.उ.नि. व कानि नीम्बसिंह भाटी की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।
--------------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

ऊपर दी गई जानकारी के बारे में आप क्या सोचते हैं, टिप्पणी करके हमे जरूर बताएं।

मरूवाणी न्यूज़ नेटवर्क

E-Maruwani

{picture#https://1.bp.blogspot.com/-g3gBMdDs4ao/Xgo2EgPt2LI/AAAAAAAACy8/mphOhpKBAiIC5-6zPUe9xStOu9Da3WdvQCNcBGAsYHQ/s1600/Author.png} Indian Youtuber and Young Bloggers. {facebook#Yhttp://fb.com/ranaram.bhatia.5} {twitter#http://twitter.com/ranarambhatiya} {google#http://google.co.in/search/ranarambhatiya} {youtube#http://youtube.com/ranarambhatiya} {instagram#http://instagram.com/ranarambhatiya}
Blogger द्वारा संचालित.